"इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है,
कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है.
कहते है कि...... अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...
कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है.
कहते है कि...... अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है...
और आज, इस बात का भी यकीन हो गया कि हमारी फिल्मों की तरह हमारी ज़िन्दगी में भी एंड में सब ठीक हो जाता है.
हैपिस एन्दिंग्स.. और अगर, और अगर ठीक न हो तो वो द एंड नहीं है दोस्तों, पिक्चर अभी बाकी है....!"
हैपिस एन्दिंग्स.. और अगर, और अगर ठीक न हो तो वो द एंड नहीं है दोस्तों, पिक्चर अभी बाकी है....!"
-dialogue from hindi movie "Om Shanti Om"
मुझे भी लगता है की हमारी जिंदगी एक गोल चक्कर की तरह है, अगर कहीं पे कुछ भी अधुरा रह जाये या कुछ हमारी सोच या इच्छा ( दोसरों के हित में हो ) ना पुरी होई हो तो जिंदगी हमे फिर उसी जगह पर लाकर खड़ा कर देती है , लेकिन इस बार हमारे पास बेहतर समाधान होते हैं हालात से लड़ने के लिए और अपनी अधूरी कहानी पूरी करनी के लिए........
ReplyDeleteऔर उस कहानी को हैप्पी एंडिंग देने के लिए!!!
इस लिए मैं मानती हूँ की हर एक कहानी की हैप्पी एंडिंग ही होती है! चाहे उस कहानी की शुरुआत कुछ भी हो!
और जब तक हैप्पी एंडिंग नहीं होती, तब तक कहानी ख़तम नहीं हुयी है ।
"पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त "!!!
पिक्चर की कहानी, पटकथा और अभिनय के चयन में ही गलती हो जाये तो हैप्पी एंडिंग कैसे हो सकती है मेरे दोस्त.
ReplyDeleteकर भला हो भला, अंत भले का भला - इस कहावत का भाव ही गलत समझे कोई तो अंत सुखमय कैसे हो सकता है.
जैसे कंप्यूटर साइंस में कहते - गार्बेज एन गार्बेज आउट - गलत सोच, गलत मेहनत, गलत निश्चे और गलत परिणाम.
दुनिया में कुछ लोगो को खुश करने की कोशिश में, जिंदगी भर के फैसले गलत हो जाते है. लोग तो पल में बदल जाते है,
कैसे कहे किन दोस्तों को खुश कर रहे है, दुनिया में लोग एक पल में बदल जाते है,
धोका खाकर, चोट सहकर सब इस सच को समझ जाते है, पर तब तक समय खोकर रोने के इलावा हाथ मलते रह जाते है,
रो रो कर जिन्हें तब रोकना चाहते हो, वो हमसे बहुत दूर हो जाते है, फिर कुछ लोग -पिक्चर अभी बाकि हैं मेरे दोस्त - इस का गलत मतलब लेकर आगे बढ़ जाते है.
And admin I really appreciate your positive outlook towards life. It is the way of life to live it and get maximum out of it. You are a great decision maker, and this time too you decided well for your career. I always supported you and will support. Best of luck for future, my namesake dear.
ReplyDeleteThanks..
DeleteYes, now I think, I have decided well or my career :)
Thanks is not required.... :D
Delete