Visitors!

Friday, 25 January 2013

Happy Republic Day

यहाँ  वहां सारा जहां देख लिया,
अब तक भी तेरे जैसा कोई नहीं,
मैं ऐसी नहीं सौ दिन दुनिया घूमा  है,
नाही काहे तेरे जैसा कोई नहीं,
मैं गया जहाँ भी, बस तेरी याद थी,   
जो मेरे साथ थी,
मुझको तडपाती रुलाती,
सब से प्यारी तेरी सूरत,
प्यार है बस तेरा, प्यार ही...
माँ तुझे सलाम, माँ तुझे सलाम,
अम्मा तुझे सलाम...

वन्दे  मातरम  , वन्दे  मातरम 
वन्दे  मातरम  , वन्दे  मातरम 
वन्दे  मातरम  , वन्दे  मातरम 

Wish you all a very Happy Republic Day 2013.